महराजगंज, रायबरेली- डेढ़ माह से नगर पंचायत के रैन बसेरे में रह रहे लावारिस बुजुर्ग को नगर पंचायत के प्रयासों से परिजनों से मिलवाया। परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर पंचायत के कर्मियों को धन्यवाद दिया। 13 दिसम्बर को व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी कि एक बुजुर्ग टैम्पो स्टैंड के पास ठंड में ठिठुर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नगर पंचायत के रैन बसेरा भिजवाया बुजुर्ग की पहचान फतेहपुर जिले के खागा थाने के रसूलपुर मजरे नरसिंह पुर गांव निवासी बुधई 90 वर्ष के रूप में हुई।
बुजुर्ग के बड़े बेटे शिव सहाय को जानकारी मिली तो वह परिजनों के साथ महराजगंज स्थित रैन-बसेरा पहुंचे। जहां पहचान व अन्य अभिलेखों की पुष्टि होने पर बुजुर्ग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अधिषाशी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने बताया कि अभिलेखीय कोरम पूरा कर बुजुर्ग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
बुजुर्ग को लेने आए बड़े बेटे शिव सहाय ने बताया कि 20 वर्ष पहले उसके पिता पंजाब के एक आश्रम से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी नही मिले तो परिवार ने उनके मिलने की उम्मीद खो दी थी। शुक्रवार को उनके जिले के स्थानीय थाना धाता से सूचना मिली कि उनके पिता महराजगंज के रैन बसेरे में है। जिसके दूसरे दिन शनिवार को परिजनो के साथ आए बेटे के हवाले बुजुर्ग को सौंप दिया गया।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट