लेखपाल रामानुज दीक्षित ने कहा निराधार है घूसखोरी के आरोप!

लेखपाल रामानुज दीक्षित ने कहा गलत तरीके से काम और दबाव बनाने के लिए व्यक्ति लगा रहा है आरोप!

रायबरेली – पैमाइश के नाम पर ₹50,000 रुपए लिए जाने के आरोप के बीच जब लेखपाल रामानुज दीक्षित से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा उन पर सिर्फ दबाव बनाने के लिए व्यक्ति के द्वारा प्रोपेगेंडा किया जा रहा है व्यक्ति के पास खतौनी तक नहीं है। तथा इस व्यक्ति के ऊपर 3,47,000 की आरसी बड़ौदा यूपी बैंक से जारी है।

वहीं दूसरी और अन्य विभागीय लेखपाल बताते हैं कि लेखपाल रामानुज दीक्षित की कार्यशैलीसरकार के मंशा के अनुरूप है उनके द्वारा सभी कार्यों का समय पर समापन किया जाता है तथा शासन के अनुरूप ही कार्यशैली है। रामानुज दीक्षित ने बात करते हुए कहा गलत तरीके से दबाव बनाकर कोई गलत कार्य नहीं कर सकता जो आरोप लग रहे हैं वह पूरी तरह से मनगढ़ंत है

Click