क्वारंटॉइन सेंटर की व्यवस्था में लापरवाही पर होगी कार्यवाही-डीएम

10
photo-1
समीक्षा बैठक करते डीएम एसपी
कौशाम्बी | जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में क्वारंटाइन सेन्टरों तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं तथा कार्यवाहियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेन्टरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
 
जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेन्टरों के लिए अलग से एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया है। क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे लोगों के लिए खाने की गुणवत्ता के साथ -साथ खाने की विविधता पर ध्यान देने के लिए कहा है। क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहें प्रत्येक लोगों के लिए नहाने एंव कपडा धोने के लिए अलग-अलग साबुन की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है। क्वारंटाइन सेन्टरों पर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराते रहने तथा सोशल डिस्टेंशिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराये जाने का भी निर्देश दिया है। वहाॅ पर रह रहे लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने  एंव साफ-सफाई भी नियमित रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। 
 
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण में कही से भी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए, इसका निरन्तर अनुश्रवण किया जाता रहें। राशन वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली नहीं होनी चाहिए। 
 
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भूसे का पर्याप्त स्टाक सुनिश्चित किये जाने एंव गो-संरक्षण केन्द्रों पर चारा, पानी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
 
जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी जा रही शिकायतों को से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए तत्काल नियमित रूप से निस्तारित करते रहने का निर्देश कन्ट्रोल रूम प्रभारी को दिया है। 
 
सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन करते हुए मनरेगा श्रमिकों से कार्य कराये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी  इन्द्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पीएन चतुर्वेदी, तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
Click