जरूरत मंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : अरविंद श्रीवास्तव

18

चतुर्भुजपुर में कायस्थ महासभा द्वारा 201 निर्धनों को वस्त्र वितरित

रायबरेली शहर के चतुर्भुजपुर और बालापुर मोहल्ले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है, प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को निर्धनों की मदद अवश्य करनी चाहिए। प्रदेश महिला अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि किसी के चेहरे पर खुशियां देना सबसे बड़ी इंसानियत है। वस्त्र वितरण कार्यक्रम का संचालन युवा जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर 201 जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। वस्त्र वितरण में महासभा की महिला जिला अध्यक्ष मीता श्रीवास्तव, नगर संरक्षक मुकेश सिन्हा, उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ हरी, स्नेहा श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, अपर्णा वर्मा, सुवर्णा श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, पदम श्रीवास्तव, रजनी सक्सेना, गोपाल श्रीवास्तव, ईशांशु श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव का वस्त्र वितरण में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

Click