लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने हमराहियों के साथ जल पुलिस के बोट को माध्यम से दर्शानार्थियों को किया सतर्क

4

ताकि की दर्शानार्थी को हो जन हानि,घाट पर ही स्नान करने की की अपील सरयू नदी में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी ने अपने हमराहियों के साथ जल पुलिस की बोट से निरंतर पाप मोचन घाट से नए घाट तक भ्रमणसील होकर सतर्क दृष्टि बनाते हुए स्नान करने वालों को घाटों पर ही स्नान करने को बताते व समझाते रहे प्रयागराज महाकुंभ मेले के कारण स्नान करने वाले दर्शनार्थियों का अयोध्या में भी भारी मात्रा में लोगों का आवागमन बना हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या पुलिस द्वारा हर प्रकार से दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रख रही है, जनपद अयोध्या उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी का कार्य हमेशा सराहनीय रहता है वे जहां भी रहते हैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।

रिपोर्ट – मनोज कुमार तिवारी

Click