इनपुट – अंशुमान
बिजली ठीक करने चढ़ा था खम्भे पर लाइन मैन
बाबागंज (प्रतापगढ़) । बिजली ठीक करने खम्भे पर चढ़ा लाइन मैन अचानक से एचटी करंट (HT Line) की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आते ही उसका पूरा शरीर जल गया। लाइन मैन की मौके पर ही मौत हो गई। लाइन मैन के मौत की खबर सुनकर सभी विद्युत कर्मी पावर हाऊस में ताला लगाकर भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
लालगंज कोतवाली के सराय लालमती गांव का रहने वाला मो.अख्तर (35 वर्ष) पुत्र मो.अली लालगंज के धारुपुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइन मैन के रूप में कार्य करता था। शनिवार को वह दूसरी बेला में महेशगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर चारपुरा गांव में बिजली ठीक करने आया था। विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देने के बाद वह गांव में सिंगल खम्भे पर रखे दस केवीए के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और विद्युत लाइन को बनाने लगा।लाइन बनाते समय अचानक से वह एचटी करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से लाइन मैन ट्रांसफार्मर में एकदम चिपक गया और वह जलने लगा। उसके शरीर से आग की लपटें निकलने लगी। हृदय विदारक दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोग घबरा उठे। सूचना देने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद की गई। सूचना पाने पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहें क्षेत्रीय एसआई बैकुंठ नाथ मौके पर पहुँच गए और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर में चिपके लाइन मैन के शव को बल्ली से नीचे गिरवाया। लाइन मैन की मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ो लोगो की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। मृतक के परिजन बिजली विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझाकर शव को कब्जे में लिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना के बाद से विद्युत उपकेंद्र के सारे कर्मी उपकेंद्र छोड़कर फरार हो गए।