कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव में एक ऑटो गैरेज को चोरो ने निशाना बना लिया। ग्रामीणों ने दूकान में सेंध कटी देख गैरिज मालिक को सूचना दी। दूकान मालिक से मंझनपुर पुलिस को चोरी होने की सूचना दी है। पुलिस ने मौका मुआइना कर घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते लॉक-डाउन है। लोग अपने घरो में रह कर कोरोना के खिलाफ सरकार की जंग में साथ दे रहे है। ऐसे में अपराधियों ने बंद पड़ी दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लॉक-डाउन में बढ़ रही चोरी की घटनाओ ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होना शुरू हो गया है।
मंझनपुर कोतवाली के शिवपुर बसोहनी के रहने वाले अर्जुन पुत्र भारत लाल ने फैजुपुर चौराहा कोर्रो रोड़ पर अर्जुन शाक्य ऑटो गैरेज नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान में रात को दीवाल में सेंध लगाकर दुकान पर रखा काफी सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पीड़ित दुकानदार अर्जुन सिंह ने बताया दुकान में रखा एक हजार रुपये नगद, 10 लीटर मोबिल ऑयल, 10 नए टायर ट्यूब, गैरेज पार्ट, रिंच मशीनरी, हजारों रुपये का सामान चोर चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात में उसे करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रभारी इन्स्पेक्टर मंझनपुर अशोक कुमार ने बताया, पीड़ित अर्जुन ने थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी है। जाँच के लिए फारेंसिंक व् पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है। घटना स्थल से चोरो के बारे में अहम् सुराग मिले है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
Click