राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। संकट के समय राम की मदद के कारण हनुमान को संकटमोचक कहा जाता है. देश में महर्षि दधीची, दानवीर भामाशाह व कवच कुंडल दान देने वाले कर्ण जैसे उदाहरण बिखरे पडे हैं। कहते हैं कि कोई मदद छोटी या बडी नहीं होती , डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है। उप जिलाधिकारी की पहल पर नगर के लोगों द्वारा प्रशासन को उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री गरीबों के लिए संजीवनी बन गई है।
एसडीएम की अपील पर जन सहयोग से प्राप्त की गई राशन किट एक हजार से अधिक गरीब जरूरतमंदों के लिए राहत का पिटारा बन गई है।
उपजिलाधिकारी मो. अवेश की पहल पर कुलपहाड में १७०० पैकेट, पनवाडी और बेलाताल में ४००-४०० पैकेट राशन नगर के व्यवसायियों, शिक्षकों , ग्राम प्रधानों व नेताओं ने प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं। उपलब्ध कराई गई राशन किट का वितरण पात्रों को लगातार किया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायें ताकि वंचित पात्रों को राशन किट का वितरण किया जा सके।
कुलपहाड़ के दानवीरों ने राशन किट के अलावा छह क्विंटल अरहर दाल , 12 क्विंटल आटा, बार बार हाथ धोने के लिए 15000 साबुन , 1100 मास्क व 100 सेनेटाइजर प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों, मिशन कुलपहाड, जनतंत्र इंटर कॉलेज सपा नेता रामजीवन यादव, गायत्री परिवार सहित समाज के सभी वर्गों ने सहयोग किया। नगर के समाजसेवी, पत्रकार ,नगर पंचायत सभासदों से पात्रों की सूची मांगी गई। लेखपाल हुकुम सिंह व नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षक नंदकिशोर व अशोक विश्वकर्मा से नगर के सभी १३ वार्डों का सर्वे कराया गया। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर जरूरतमंदों की जो सूची तैयार की गई उसके आधार पर जन सहयोग से प्राप्त राशन किटों में से 1013 राशन किट को नगर के गरीब जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया जा चुका है।प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल व खाद्य तेल दिया गया। नगर के गोविंद नगर वार्ड में जसौदी बस्ती में तीन बार राशन किट वितरित की जा चुकी है। इन राशन पैकेट को पंडित दीनदयाल आवासीय कॉलोनी पठवापुरा में दो बार, नयापुरा, सेनापति वार्ड, जाटव मुहल्ला, चमरदा में भी वितरित किया गया है।
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर जाकर महानगरों में मजदूरी कर रहे लोग अब महानगरों से वापस अपने घर लौट रहे हैं ऐसे लोगों की सूची भी तैयार कराई जा रही है ताकि उन्हें भी राशन किट उपलब्ध कराई जा सके। जिससे उनके समक्ष राशन व भोजन की दिक्कत न हो ।
उपजिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां गरीबी बहुत है लेकिन फिर लोग बडे दिल वाले हैं। उन्होने कहा कि तहसील क्षेत्र के जागरूक लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों का आभार व्यक्त किया है।
राशन किट वितरण करने में तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़ एवं लेखपाल अशोक कुमार विश्वकर्मा सहित राजस्व कर्मचारी नंदकिशोर नंदू व अध्यापक रमेश सिंह, इरफान व अनीस भी बढ चढकर हाथ बंटा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी की छोटी सी पहल जरूरतमंदों के लिए कारगर साबित हुई है।