इनपुट – विमल मौर्य
गदागंज (रायबरेली)। दीनशाह गौरा के गांव पयागपुर में गंगा तालाब में पाली गई मछलियों की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया मत्स्य पालक ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लाखों की कीमत की मछलियों की मौत होने की सूचना पीड़ित ने मत्स्य पालक के इस्पेक्टर को दे दी है। मामला विकास खंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत पयागपुर का है जहां पर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा गांव निवासी कमलेश कुमार को गंगा तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन किया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा 50000 की कीमत की मछलियों के बच्चे डाले गए थे बीती रात को जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो देखा मरी हुई मछलियां तैर रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कमलेश कुमार को दी मौके पर जाकर देखा तो भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित के द्वारा मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर गड्ढे में दफनाने का कार्य किया जा रहा था जिससे कि आसपास क्षेत्र में दुर्गंध ना फैले और संक्रामक बीमारी भी ना हो पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हुई है लगभग एक लाख कीमत की मछलियां मरी है। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी गदागंज को दे दी गई है।