राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। झांसी पार्सल कार्यालय के कर्मचारियों ने भोजन की समस्या से जूझ रहे मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए हाथ बढाया है। लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का रोजगार छिन जाने के चलते इनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण का संकट आ गया है । ऐसे समय मे मदद का हाथ बढ़ते हुए कर्मचारियों द्वारा अनुदान कर इन गरीब मजदूरों के परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया । दैनिक उपयोग की विभिन्न सामग्रियों आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी, चाय, मसाले, साबुन, आलू, प्याज समेत 14 वस्तुओं को मिलाकर 22 किट तैयार की गई एवं प्रत्येक किट में एक परिवार के लिए एक महीने की राशन सामग्री रखी गई ।
व्यक्तिगत दूरी का पालन करते हुए सामग्री का वितरण किया जा सके इसके लिए सभी 22 किटो को पार्सल ऑफिस के बाहर एक कतार में रख दिया गया, जहां से बिना किसी भीड़-भाड़ या लोगो को इकट्ठा किये मजदूरों द्वारा स्वयं एक एक कर राशन प्राप्त किया गया । एक माह पहले भी पार्सल कर्मियों द्वारा आपसी अनुदान से पार्सल परिक्षेत्र में रहने वाले इन मजदूरों के घर एक माह का राशन पहुंचाया गया था । लॉकडाउन के चलते मजदूरों की स्थिति यथावत बनी रहने के कारण कर्मचारियों ने एक माह बाद पुनः मदद का हाथ आगे बढ़ाया है । वाणिज्य विभाग के पार्सल कर्मियों द्वारा ऐसे विकट समय मे जरूरतमंदों की मदद की मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने सराहना की है।