इनपुट – प्रदीप गुप्ता
सलोन (रायबरेली) । सई नदी में नहाने गये उन्नीस वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे बहेलियन मजरे माधवपुर निवासी जिंतेंद्र 19पुत्र श्रीराम लखन वर्मा गुरुवार को कारहिया बाजार बैंक साइकिल से अपने किसी परचित का पैसे निकलवाने गया था।जिसके बाद युवक गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सई नदी में नहाने चला गया।इसी बीच युवक नदी में डूबने लगा।उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।पुलिस के मुताबिक नदी के समीप जानवर चरा रहे बच्चो की नजर डूबते युवक पर पड़ गई।जिसके बाद बच्चे दौड़ते भागते युवक के घर पहुँचे।वही ग्रामीणों सहित परिजनों ने नदी में कूदकर युवक को बचाने का प्रयास किया।लेकिन तबतक जिंतेंद्र की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी।कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान युवक पानी के गहराई में चला गया।जिससे डूबने से युवक की मौत हो गई।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के चाचा आशीष वर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी।