कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस की सुविधा केल लिए गठित टीम-11 के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

15

इनपुट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में लगातार निगरानी की जाये तथा निगरानी के दौरान जिन व्यक्तियों में जरा सा भी कोरोना वायरस से सम्बन्धित संक्रमण की सम्भावना हो उनका तत्काल सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इमरजेन्सी में आये हुये मरीजों के इलाज के समय डाक्टर, नर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ पीपीइ किट, मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग करें जिससे मेडिकल इंफेक्शन की सम्भावना से बचा सके एवं जहां पर चिकित्सालय कर्मी कार्य कर रहे है उसे हर 2 से 4 घंटे में साफ-सफाई एवं सेनेटाइज कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिक व अन्य व्यक्तियों को जिस क्वारंटाइन सेन्टर के रूप में चिन्हित किया जाये उन्हें उसी विद्यालय के क्वारंटाइन सेन्टर हेतु लाया जाये तथा उनके भोजन, साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाये। शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये तथा उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जाये यदि वह असंतुष्ट है तो पुनः उसकी जांच उच्चाधिकारियों से करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Click