इनपुट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के निर्देश के क्रम में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से आने वाले कामगार/मजदूरों व अन्य व्यक्तियों की चिकित्सकीय मॉनीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन में रखे जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट जे0आर0 चौधरी ने तहसील कुण्डा के 10 विद्यालयों तथा उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहन लाल गुप्ता ने तहसील सदर के 03 और विद्यालयों को अधिग्रहण किया है। तहसील कुण्डा के अन्तर्गत जिन विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया है उनमें सरजू प्रसाद इण्टर कालेज, कृपालु बालिका इण्टर कालेज, एम0एस0 बालिका महाविद्यालय बरई, तुलसी इण्टरमीडिएट कालेज बाबूगंज जमेठी, एम0ए0एस0 डिग्री कालेज शेखपुर आशिक, हनुमन्त इण्टर कालेज कालाकांकर, जनता इण्टर कालेज आलापुर कालाकांकर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरेबुद्धीधर बाबागंज, परमेश्वर प्रसाद मेवालाल डिग्री कालेज मालाधरछत्ता बाबागंज तथा माँ वैष्णो देवी डिग्री कालेज गोदाही है। इसी प्रकार तहसील सदर के अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 03 और विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया है उनमें आत्रेय एकेडमी टेऊंगा, न्यू एन्जिल्स इण्टर कालेज टेऊंगा तथा बी0एस0एस0 एकेडमी टेऊंगा है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में 09 विद्यालयों का उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा अधिग्रहण किया गया था जिनमें सन्त एंथोनी इण्टर कालेज भी था। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने बताया है कि सन्त एंथोनी इण्टर कालेज को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु एल-1 हास्पिटल के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है। ऐसी दशा में सन्त एंथोनी इण्टर कालेज को अधिग्रहण आदेश से मुक्त किया जाता है।