रायबरेली में 54 डॉक्टर होम क्वॉरंटीन

101

रायबरेली। लॉकडाउन के दौरान रोक के बाद भी ओपीडी और बच्चों को भर्ती करके इलाज करने वाले रायबरेली के मधुबन रोड स्थित नर्सिंगहोम के संचालक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। बाल रोग विशेषज्ञ ने लक्षण दिखने पर निजी पैथालॉजी से जांच कराई थी। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही उसके अस्पताल को बंद कराकर उसे पहले बटोही रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

नर्सिंगहोम का संचालक 01 मई को जिला अस्पताल में हुए प्रशिक्षण में भी शामिल हुआ था इसलिए शहर के 20 नर्सिंगहोम के संचालकों समेत सभी 54 डॉक्टरों को भी होम क्वारंटीन करा दिया गया है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी निजी चिकित्सकों के सैंपल सील कराकर जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ भेजे गए हैं।

रविवार रात बाल रोग विशेषज्ञ में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंगहोम बंद करा दिया। कोरोना संक्रमित चिकित्सक को बटोही रिसॉर्ट में ले जाकर भर्ती करा दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित चिकित्सक की मां, पत्नी, तीन बच्चे और नौकरानी के साथ नर्सिंगहोम में काम करने वाले 15 लोगों के स्टाफ को भी बछरावां के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया।

Click