इनपुट – अंशुमान
प्रतापगढ़ । दोनों पक्षों से दर्जनों राउंड की गई फायरिंग।
लॉकडाउन होने के बाउजूद इस तरह की घटना से नगर कोतवाली की पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल।
फायरिंग में एक पक्ष से आनन्द तिवारी के कमर व हाथ में लगी गोली वही दूसरे पक्ष से राम पांडये के पेट मे लगी गोली।
पैसे के लेनदेन में दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,दोनों पक्षों से 8 लोग हुए घायल।
ख़ूनी संधर्ष में जहाँ 8 लोग घायल हुए है वहाँ मौजूद लोगों की सख्या का अनुमान लगाना आसान नही। लॉकडाउन होने के बावजूद भी कैसे हुए लोग इकट्ठा।
असलहों से लैस होकर आखिर कैसे पहुंचे इतनी संख्या में भू माफिया। लॉकडाउन के बाउजूद।
जिला चिकित्सालय में इलाज के उपरांत प्रयागराज किए गए दोनों पक्ष रिफर ।
एसपी,अडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर तैनात।
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर यादव पर गिरीगाज
लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक सिंह ने किया सस्पेंड।
नगर कोतवाली के दहिलामऊ चाँदमारी की घटना।