रायबरेली – कोरोना नामक एक वायरस जिसने पूरे विश्व में ऐसी तबाही मचाई की बड़े से बड़े देशों के परमाणु, अणुबम, मिसाइल और हथियार धरे के धरे रह गए, भारत मे भी इस महामारी ने असमय ही हजारों लोगों को काल के आगोश में ढकेल दिया, रायबरेली जनपद भी इस महामारी से अछूता नही रहा है, वर्तमान में इस वायरस से प्रभावित मरीजो की संख्या 50 पहुंच गयी है हालांकि इस बीमारी को मात देकर 43 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, मगर इस महामारी के कारण पीएम मोदी द्वारा घोषित लाकडाउन में भी जिले की इलेवन ब्रदर्स टीम कोरोना से जंग लड़ने में जुटी हुई है।
50 दिनों से जुटे रियल वारियर्स
इलेवन ब्रदर्स नामक टीम ने लाकडाउन के पहले दिन से गरीबो को खाना पहुंचाने व किसी को खाली पेट न सोने देने की लड़ाई शुरू की थी वह अनवरत 50 दिन तक भी जारी है, युवा राहुल बाजपेई के नेतृत्व में यह टीम प्रतिदिन हर भूंखे तक खाना पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी वह अब तक बिना किसी रूकावट के जारी है, इलेवन ब्रदर्स में राहुल के साथ मो वसीम, अविनाश सिंह, देव मिश्र, टोनी, सिद्धार्थ, अम्बुज, गोलू चौधरी, मो आजिम, वंश चौधरी व अन्य भी अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
लंच पैकेट और राशन सामग्री की निकलती खेप
इलेवन ब्रदर्स टीम सुबह उठकर पांच सौ से अधिक लंच पैकेट तैयार करती है, फिर बिना किसी फोटो सेशन व शोर शराबे के इस टीम के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब व असहाय लोगों को खाना पहुंचाने का कार्य करती है, टीम के सदस्य जरुरतमन्द लोगो को राशन के पैकेट भी वितरित करते हैं, इलेवन ब्रदर्स की टीम लाकडाउन के पहले दिन से लेकर 50 दिन पूरे होने के बाद भी पूरे मनोयोग से इस कार्य को सम्पादित करने में लगी हुई है।
टीम में सभी हैं भाई समान
इलेवन ब्रदर्स के बारे में युवा राहुल बाजपेयी कहते हैं कि इस टीम में जितने भी लोग हैं सब अपना कार्य पूरी क्षमता व निस्वार्थ भाव से करते हैं, टीम के सभी सदस्य एक दूसरे के लिए भाई के समान हैं, राहुल का मानना है कि जिले में कहीं भी कोई भूंखा न सोने पाए इसका पूर्ण प्रयास किया जाता है, और कोरोना से जंग में यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।