पिछले 4 दिनों में 1000 खाने के पैकेट का हुआ है वितरण
ऊंचाहार रायबरेली
पिछले 12 मई से ऊंचाहार व्यापार मंडल (बग्गा गुट ) व सब्जी मंडी परिवार ऊंचाहार के सामूहिक सहयोग से अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी राहगीरों के लिए भोजन कैंप की शुरुआत की गई है जिसमें दूर प्रांतों से आने वाले भूखे प्यासे राहगीरों को सब्जी मंडी ऊंचाहार के परिसर के सामने एक कैंप लगाकर भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है ट्रकों बसों से जा रहे भूखे प्यासे लोग जब खाने के पैकेट को देखते हैं तो गाड़ियों के पहिए अपने आप थम जाते हैं और उसमें बैठे प्रवासी राजगीर गाड़ियों से बाहर आकर भोजन पानी करते हैं जिसमें व्यापार मंडल महामंत्री राजू सोनी व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू पूरी मेहनत लगन निष्ठा के साथ दिन रात एक कर इन लोगों की व्यवस्था में लगे हुए हैं ऊंचाहार व्यापार मंडल व सब्जी मंडी परिवार द्वारा किए जा रहे हैं इस समाज सेवा कार्य को लेकर दूर-दूर तक चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग इन समाजसेवियों की खूब तारीफ कर रहे हैं
बताते चलें कि 12 मई से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें 15 मई तक कुल 1000 लंच पैकेट का वितरण इन महान समाजसेवियों द्वारा किया जा चुका है समाजसेवी व व्यापारी गण ट्रक, बस ,टैक्सी व पैदल जा रहे प्रवासी राहगीरों को रोककर उन लोगों को भोजन पानी कराकर ही जाने देते हैं भोजन पानी करने के बाद लोग इस समाजसेवियों का खूब धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि आप लोगों की समाज सेवा का फल ईश्वर आपको जरूर देगा इस कार्यक्रम में ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य ,महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, राकेश निषाद ,शिव प्रकाश मौर्य ,राजेश वर्मा ,राजकुमार आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर प्रवासी राहगीरों को खाने के पैकेट का वितरण किया
मनोज मौर्य रिपोर्ट