Allahabad Bank के कस्टमर थे तो जरूर पढ़ लें ये खबर, आज से बदल गए कई नियम

अगर आप इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के कस्टमर थे तो बैंक ने आपके लिए अलर्ट जारी किया है.

अगर आप इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के कस्टमर थे तो बैंक ने आपके लिए अलर्ट जारी किया है. दरअसल अगर आपका बैंक अकाउंट इलाहाबाद बैंक में है तो आज से यानी 15 फरवरी से आपके बैंक अकाउंट का IFSC कोड बदल गया है बदल गए हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नए कोड की जरूरत होगी. तो आप फटाफट नया IFSC code पता कर लें नहीं तो आप ऑनलाइन पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. 1 अप्रैल 2020 को Allahabad Bank का इण्डियन बैंक (Indian Bank) में मर्जर कर दिया गया है, इसके चलते IFSC कोड में बदलाव किए गए हैं.

आइये जानें आप अपना नया IFSC कोड कैसे पता कर सकते हैं Find new IFSC code like this

  • नया IFSC कोड पता करने के लिए सबसे पहले www.indianbank.in/amalgamation टैब में लॉगिन करें.
  • यहां पर अपना पुराने IFSC कोड डालें.
  • पुराना कोड डालने के बाद यहां फीड किया गया नया आपको नया कोड मिल जाएगा.

एसएमएस (SMS) के जरिए अगर आप नया IFSC code जानना चाहते हैं तो आपको IFSC<Space><OLD IFSC> फॉर्मेंट में अपने मोबाइल नंबर से 9266801962 पर SMS करे. इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को सुझाव देते हुए कहा है कि वे भुगतान (RTGS, NEFT एवं IMPS) के लिए 15 फरवरी 2021 से एवं इसके आगे भी ‘IDIB’… से शुरू होने वाले इण्डियन बैंक के IFSC कोड का ही उपयोग करें.

किए गए ये 4 बड़े बदलाव These 4 major changes made

  • इसके अलावा बैंक ने बताया कि आज से 4 बदलाव होने जा रहे हैं…आप इनके बारे में भी जान लें. बैंक ने ट्वीट में लिखा कि प्रिय ग्राहक, मर्जर के दौरान आपके द्वारा गए सहयोग के लिए धन्यवाद. 15 फरवरी 2021 से पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक ने किए ये बड़े बदलाव
  • e-Allahabad बैंक के आईएफएससी कोड (IFSC Code) में बदलाव हुआ है.
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप ’emPower’ से अब ‘IndOASIS’ हो गया है.
  • Net banking
  • Checkbook and Passbook

 

Click