दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM नरेंद्र मोदी को महिला ने बांधी राखी
BRICS SUMMIT 2023: ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए। यहां रहने वाला भारतीय समुदाय भी इसे लेकर उत्साहित है। प्रवासी भारतीयों ने हर-हर मोदी के नारे लगाए।
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्वामीनारायण मंदिर के मॉडल का भी निरीक्षण किया। मंदिर का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा।
BRICS SUMMIT 2023: ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा, हमें वैश्विक वित्तीय संस्थानों में बुनियादी सुधार की आवश्यकता है ताकि वे विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति अधिक चुस्त और उत्तरदायी हो सकें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं।
BRICS SUMMIT 2023:आर्य समाज के दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद और भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को राखी बांधी। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी हमारे लिए भाई तुल्य होने से ज्यादा पिता तुल्य हैं। मुझे लगता है कि यहां उनकी मौजूदगी हमें महसूस कराती है कि पीएम मोदी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी एक धरती, एक परिवार के रूप में देखते हैं। वेदों से मिली सीख से वह दक्षिण अफ्रीका में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।’
BRICS SUMMIT 2023: जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। एक महिला ने कहाकि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यहां होना वास्तव में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत आदमी और मेरे हीरो हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वीडियो संदेश में कहा, दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को रिसीव किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।