कौशाम्बी| मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा कसबे में मंगलवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। सड़क पर पैदल गस्त पर पहुंची पुलिस कर्मियों पर स्थानीय नागरिको ने अचानक पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया। पुलिस कर्मियों ने नागरिको के इस अभिवादन पर काम के प्रति सुखद अनुभूति व् नई ऊर्जा मिलाना बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व् जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्या ने बताया, नोबल कोरोना वाइरस की वैश्विक महामारी को रोकने में हमारे पुलिस के जवान अधिकारी रात दिन जाग कर आम जनता को महामारी के प्रति जन-जागरूगता फैला रहे है। लॉक-डाउन के हालात में पुलिस अपने भूख प्यास की परवाह किये बिना गांव गांव गरीब, असहाय, निराश्रित को भोजन सामग्री पंहुचा रही है। ऐसे में काम के बोझ व मानसिक कष्ट को कम करने के लिए कसबे के नागरिको ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मंझनपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गस्त के दौरान आम जनता का अभिवादन पुलिस कर्मियों को नई ऊर्जा प्रदान कर गया है। वह पहले भी पूरे मनोयोग से जनता की सेवा करते रहे है और अब भी जनता की सेवा में जी-जान लगाए हुए है। जनता का इस तरह का अभिवादन जीवन के लिए अविस्मरणीय पल है।
Click