बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल स्टोर, दवाएं सीज

बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल स्टोर, दवाएं सीज

शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर, डीआई ने मारा छापा

कार्रवाई से खफा संचालक ने पुलिस से की कहासुनी, हिरासत में लिया

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया गांव में बुधवार को बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। एसडीएम सदर और डीआई ने संयुक्त रूप से पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। छापे के दौरान दवाएं सीज कर दी गई। साथ ही दो दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इस दौरान संचालक ने पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक की। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
एसडीएम सदर आरके शुक्ला, डीआई दीपक शर्मा और मुंशीगंज चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कुचरिया गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान संचालक सुरेंद्र बहादुर सिंह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस दौरान डीआई ने करीब 15 हजार कीमत की दवाएं सीज कर दी।

अल्मोक्स 250 कैप्सूल, इप्रो एप्टाडीन टैबलेट के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान संचालक ने पुलिस कर्मियों के साथ कहासुनी की। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। एसडीएम का कहना है कि शिकायत मिलने पर छापा मारा गया। डीआई का कहना है कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था।
भदोखर थानेदार राम आशीष उपाध्याय का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा। एसडीएम सदर आरके शुक्ला ने बुधवार को सीएचसी बेलाभेला का जायजा लिया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान ही बिजली चली गई। जनरेटर न चलाने से अस्पताल में अंधेरा रहा। इसको लेकर एसडीएम नाराज हुए और अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए।

Click