IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया, पहुँची टॉप पर

14
IND vs NZ

IND vs NZ: धर्मशाला में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गई है। भारत की ओर से विराट कोहली ने 95 रन की जानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 39 रन की नाबाद पारी खेली।

धर्मशाला में 275 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर न्यूज़ीलैंड को हरा दिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 95 रन की जानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 39 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने 12 गेंद रहते ही मुकाबला जीत लिया। इस तरह से 5 मैचों में इंडिया ने अविजित रहते हुए 10 अंक हासिल कर लिए। न्यूज़ीलैंड 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। 

टीम इंडिया का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर स्टंप पर चली गई। 

76 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। शुभमन गिल 31 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। इस तरह से दोनों सफलताएं फर्ग्यूसन के नाम रहीं।

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और भारत के मोहम्मद शमी छाए रहे। डेरिल मिचेल ने नाबाद 130 रनों की पारी खेली। वह भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। 

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 274 रन बनाए। 40 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 219 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में मोहम्मद शमी ने लगातार विकेट झटके और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाए। 

मोहम्मद शमी को 5 विकेट मिले। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो, मोहम्मद सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिले। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए हैं।

Click