-
ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए
-
शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रहे
India vs Aus: भारत को वर्ल्ड कप से ठीक पहले करारी हार का सामना करना पड़ गया है। राजकोट में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली।
बुधवार को टॉस जीकतर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 352 रन बना दिए, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 4 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चोट से वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए। यह मैक्सवेल की वनडे में करियर बेस्ट गेंदबाजी रही।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 10 ओवर में खूब रन लुटाए पहले गेंदबाजी करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत और आखिरी के ओवर्स में खूब रन लुटाए। पहले 10 ओवर में कंगारुओं का स्कोर 90/1 था।
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने तेजी से रन बनाए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। टॉप-4 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 72 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए।
भारत ने लगातार विकेट गंवाए 353 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने लगातार विकेट गिराए। टॉप ऑर्डर में 70 से ज्यादा रन की 2 पार्टनरशिप हुईं, लेकिन मिडिल ओवर्स में साझेदारी नहीं हो पाने से टीम मुकाबला हार गई।
लोअर मिडिल ऑर्डर फेल रहा टॉप ऑर्डर में रोहित-कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा। नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन बनाए। शेष 3 बैटर्स 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। केएल राहुल 26 और सूर्या 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बैटिंग कमजोर नजर आई। इंदौर में आतिशी पारी खेलकर प्रभावित करने वाले सूर्या बड़े ग्राउंड पर फेल हो गए। राहुल-सूर्या और जडेजा लोअर ऑर्डर में जिम्मेदारी नहीं निभा सके। कप्तान रोहित के साथ ओपन करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर भी मौके को भुना नहीं सके।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया तीनों डिपोर्टमेंट में वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार नजर आया। मेहमान टीम के टॉप-4 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई। गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट चटकाए। साथ ही टीम की फील्डिंग भी सराहनीय रही। खासकर मैक्सवेल का कैच और तनवीर संघा का बाउंड्री सेव।
कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 52वीं फिफ्टी जमाई। वे 57 बॉल पर 142.11 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने कॉट एंड बोल्ड किया।
तीसरे वनडे में नहीं खेलने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 2 मैचों में 178 रन बनाए। चोट से वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए। मैक्सवेल तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।