iQOO 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

52

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी IQOO ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन ‘iQOO 3’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. 5G के साथ यह 4G में भी उपलब्ध होगा. इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका दमदार प्रोसेसर और कैमरा सेटअप है. iQOO 3 5G स्मार्टफोन खास गेमिंग लवर्स को लुभाएगा.

iQOO 3 को तीन वेरिएंट्स में उतारा है. जिसमें 8GB+128GB (4G) वर्जन, 8GB+256GB (4G) वर्जन और 12GB+256GB (5G) वर्जन शामिल हैं. इसके 8GB+128GB (4G) वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है. 8GB+256GB (4G) वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. वहीं 12GB+256GB (5G) वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है.

यह फोन क्वांटम सिल्वर, वॉलकेनो ऑरेंज और टॉरनेडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी इस फोन की बिक्री 4 मार्च से सेल चार मार्च से फ्लिपकार्ट और अपनी आधिकारिक साइट पर शुरू करेगी. ग्राहकों के लिए इस फोन की खरीद पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं. ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि जियो ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 12,000 रुपये का बेनेफिट मिलेगा.

iQOO 3 के फीचर्स

नए iQOO 3 में 6.44 इंच का E3 सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR 10+ स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेशन के सपोर्ट के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें adreno 650GPU लगा है.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. विडियो मेकिंग के लिहाज से यह एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है.

इस फोन 4440 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 55W फास्ट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह इस फ़ोन की एक और बड़ी खूबी है.कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.

Click