Israel Hamas War: इस्राइल ने हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए ज़मीनी हमले की मुकम्मल तैयारी कर ली है। इस बीच ऑपरेशन अजय के तहत इज़राइल में फंसे 212 भारतीयों को स्वदेश पहुँचा दिया गया है।
इस्राइल में फंसे भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंच गया। पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिलाकार कुल 212 लोग भारत पहुंचे।
इस्राइली सेना ने बताया कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। देश के भीतर करीब 1,500 हमास आतंकी मारे गए और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उधर, गाजा के अधिकारियों के अनुसार, वहां 1,417 लोग मारे गए और 6,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के अध्यक्ष फ्रांसेस्को रोका ने एक्स पर लिखा, गाजा में इस्राइली हमले में इस्राइली नेशनल ब्लड सर्विस के दो और सदस्यों की मौत हो गई। एक सदस्य की जंग में पहले ही जान जा चुकी है। जंग में संयुक्त राष्ट्र के 11 कर्मचारी और यूएनआरडब्ल्यूए के 30 छात्र भी मारे गए हैं।
रेडक्रॉस के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजियो कारबोनी ने कहा, जैसे-जैसे गाजा व अस्पताल में ऊर्जा खत्म हो रही है, इन्क्यूबेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए बच्चे व बूढ़ों की जान पर खतरा बढ़ गया है। किडनी डायलेसिस बंद है। बिना बिजली अस्पताल मुर्दाघर बनने की ओर बढ़ रहे हैं।
इस्राइल से निकाले गए नेपाली छात्रों के पहले बैच को लेकर उड़ान नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची। नेपाल ने अपने 253 छात्रों को तेल अवीव से एयरलिफ्ट किया। विदेश मंत्री एनपी सऊद ने विमान में सवार छात्रों का अभिनंदन किया।
नारायण प्रकाश सऊद ने कहा कि अब तक कुल 557 नेपाली नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिनमें से 503 वापस नेपाल लौटना चाहते थे। निकासी के पहले चरण के तहत कुल 254 छात्रों को निकाला गया है।
इस्राइल में फंसे भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंच गया। पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिलाकार कुल 212 लोग भारत पहुंचे। लोगों ने दिल्ली पहुंचते ही भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि हम अब अपने देश में हैं, बहुत खुशी हो रही है।
इस्राइल की एल अल एयरलाइन 40 वर्ष में पहली बार सब्त (शनिवार) के दिन उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन ने कहा, अमेरिका व एशियाई देशों से रिजर्व सैनिकों की वापसी के लिए परंपरा तोड़ी गई है। एल अल ने रब्बियों से विशेष मंजूरी के बाद न्यूयॉर्क व बैंकॉक से दो उड़ानों के संचालन का फैसला किया है।
इस्राइली सरकार के सूत्रों ने बताया कि गाजा में अब तक 3,500 से अधिक आतंकी ठिकानों पर सेना ने बम बरसाए हैं। इन हमलों में हमास के एक वरिष्ठ नेता और अन्य सदस्यों को निशाना बनाया गया।
इस बीच इस्राइली रक्षा मंत्री योयेव गैलेंट ने कहा कि हमास गाजा का आईएस है, जिसे ईरान से वित्तीय मदद मिलती है। हम उसके आखिरी सदस्य तक को खत्म कर देंगे।
इस्राइली रक्षा बलों ने दावा किया कि पिछले शनिवार को हमला करने वाले हमास आतंकी अपने साथ आईएस का झंडा लाए थे। कत्लेआम के दौरान आईएस के झंडे लहराए गए।
इस्राइल में नई एकता सरकार के गठन के बाद जहां पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास का हर लड़ाका अब ‘मुर्दा’ है, वहीं इस्राइली सेना ने गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इस बारे में फैसला लिया जाना शेष है, लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि बल ‘जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं।’