Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, डीके शिवकुमार बने डिप्टी CM

18
Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM का ओथ लिया। साथ ही 8 विधायक मंत्री बने।

Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM का ओथ लिया। साथ ही 8 विधायक मंत्री बने। वहीं इस शपथ समारोह में शरद पवार समेत 9 विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।

Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM का ओथ लिया। साथ ही 8 विधायक मंत्री बने।

Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। उनके साथ डिप्टी CM के तौर पर डीके शिवकुमार और 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

Siddaramaiah: बता दें कि मंत्री बनने वालों की लिस्ट में 7 बार सांसद रहे केएच मुनियप्पा, डॉ. परमेश्वर, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं।

Siddaramaiah: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे। इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) और शरद पवार (एनसीपी) शामिल हैं।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और बेंगलुरु पहुंचे। इससे पहले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर दोनों को रिसीव किया। उनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कमलनाथ भी बेंगलुरु के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

गौर करें तो सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार शुक्रवार को दिल्ली गए थे। उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को न्योता दिया। इनके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, राजस्थान के CM अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इनवाइट किया।

Siddaramaiah: झारखंड के CM हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, बिहार के CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे, नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को बुलाया गया। ममता बनर्जी ने अपनी जगह पार्टी सांसद काकोली घोष को बेंगलुरु भेजा है।

कर्नाटक कांग्रेस ने शपथ समारोह के लिए जिन नेताओं को न्योता नहीं दिया, उनमें बीजेपी, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), ओडिशा के CM नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD), तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्‌डी की पार्टी (YSR कांग्रेस), केरल के CM पी विजयन शामिल हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- आज कर्नाटक के CM, डिप्टी CM और 8 विधायक शपथ लेने वाले हैं। हमारी सरकार से देश में अच्छा माहौल बन रहा है।

बता दें कि बीते शनिवार को हुई मतगणना में कर्नाटक की 224 सीटों में से कांग्रेस को 135, बीजेपी को 66, जनता दल एस को 19 और अन्य को 4 सीट मिली थीं। बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थक उनको मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। लेकिन, कांग्रेस की पसंद सिद्धारमैया थे।

Click