अक्षत कलश यात्रा पहुंची गौरहारी

20

22 जनवरी को भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर बनने के बाद प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण संघ द्वारा पूरे देश में दिया जा रहा है इसी क्रम में जो अक्षत अयोध्या से आए है वो आज गौरहारी गांव भी पहुंचे जहा पर सभी राम भक्तो ने इस अक्षत कलश यात्रा में भाग लिया यात्रा बस स्टेंड से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर से नरिया इसके बाद राम जानकी मंदिर ,बाबा ब्रह्मदेव मंदिर ,शिव मंदिर से होते हुए राम जानकी मंदिर में अक्षत कलश रखवाया गया इसके बाद ये अक्षत हर घर में निमंत्रण के रूप पहुचाये जायेगे।

यात्रा में संघ के डॉक्टर योगेंद्र मिश्रा , ब्रम्हानंद तिवारी,उपेंद्र गोस्वामी,धीरेंद्र राजपूत ,अजीत राजपूत , उमाकांत राजपूत ,पवन साहू ,जितेंद्र अहिरवार, भगत सिंह राजपूत ,जयहिंद साहू सहित गांव के पुजारी गोविंद नारायण तिवारी ,चेतन तिवारी , चंद्रशेखर तिवारी,सुनील तिवारी ,सहित गांव के सभी भक्तजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click