लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र का बहुचर्चित अग्रणी शिक्षण संस्थान एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल लालगंज अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज दिनांक 12/03/2022 को विद्यालय के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री रमेश बहादुर सिंह जी द्वारा विद्यालय में शिक्षण को अंतरराष्ट्रीय तकनीक से जोड़ते हुए कई प्रकार की विभिन्न प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया जिसमें कि विद्यालय के समस्त आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए तथा उनके बौद्धिक विकास की उन्नति के लिए 3D थिएटर, स्टूडियो, डिजिटल लैब, किड्स क्रिएटिव हाल व भाषा प्रयोगशाला जैसी विभिन्न सुविधाओं द्वारा विद्यालय को सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध तंत्र द्वारा मां वीणा वादिनी का माल्यार्पण करके किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक जी ने अपने संबोधन में विद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के भविष्य को देखते हुए नवीन शिक्षण तकनीक के द्वारा छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षण तकनीक से जोड़ा जाए। इस अवसर पर आए हुए विभिन्न आगंतुकों व अभिभावकों द्वारा इन सुविधाओं का अवलोकन किया गया एवं उनके द्वारा इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। विद्यालय के प्रबंध तंत्र समिति की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय द्वारा समस्त कक्षाओं के मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा