रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
डीडीसी के 1 हजार, ग्राम प्रधान के 5 सौ, बीडीसी के 2 सौ औ ग्राम पंचायत सदस्य के सौ रुपये की वसूली
किस हेड के लिए वसूला जा रहा धन कोई बताने वाला नहीं
किसी प्रत्याशी को नहीं दी जा रही पंचायत टैक्स की रसीद
रायबरेली – सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने जिला पंचायत पर आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि प्रत्याशियों से जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र देने के नाम पर उन्हें लूटा जा रहा है । उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में जिलाधिकारी रायबरेली जिला पंचायत के प्रशासक है । जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी से अदेय प्रमाण पत्र का 1 हजार, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी से 5 सौ, बीडीसी के प्रत्याशी से 2 सौ एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी से सौ रूपया लिया जा रहा है जिसकी प्रिन्टेड रसीद दी रही है । किस मद के लिए यह पैसा वसूला जा रहा है यह कोई नहीं बता रहा है । जहाँ तक पंचायत टैक्स बकाये का प्रश्न है तो अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले व्यक्ति से न तो कोई पंचायत टैक्स लिया जाता है और न ही पंचायत टैक्स की रसीद दी जाती है । जिले में पंचायत प्रतिनिधि पद के हजारों पद हैं । एक-एक पद पर कई-कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । इस कारण वे जिला पंचायत से अदेय प्रमाण-पत्र ले रहे हैं । इस प्रकार सम्भावित प्रत्याशियों से मिलाकर लाखों की लूट की जा रही है । श्री यादव ने जिला पंचायत में हो रही लूट को रोके जाने व लूट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग डीएम से की है ।