अनामिका ने खेलो इण्डिया की नॉर्थ जोन महिला मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक

36

लालगंज, रायबरेली। काशीपुर उत्तराखंड में स्पोर्ट्स अथार्टी आफ इंडिया ( साई ) तथा बी एफ आई के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेलो इण्डिया की नार्थ जोन महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फेदर वेट के खिताबी मुकाबले में सोमवार को रायबरेली के घुर्रवारा गांव की प्रशिक्षु अनामिका यादव ने सेमीफाइनल में लद्दाख की आयशा को आरएससी से हराकर फाइनल में दस्तक दी। और फाइनल में जम्मू कश्मीर की सल्लू देवी को खिताबी मुकाबले में अनामिका ने अपने बाउट के पूरे समय तक प्रतिद्वंद्वी पर पंचों को प्रहार करते हुए दबदबा बनाकर अंत में खिताब जीत लिया।

गौरतलब है कि अनामिका के आर्मी मैन पिता जो कि दिल्ली आर्मी हेड क्वार्टर में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि मेरा काम सिर्फ हौसला बढ़ाना है अवधेश यादव ने कहा कि बिटिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहती है। मेरा भी प्रयास है कि उसके इस सपने को पूरा करने में मुझे भी आगे बढऩा होगा।

आर्मी मैन अवधेश यादव ने बताया की रायबरेली के लालगंज जैसे कस्बे में डॉ अतारउर रहमान ने खिलाडिय़ों को तैयार करने का जो बीढ़ा बीते 20 सालों से उठाया है काबिले तारीफ है। यही वजह है कि यहां से दर्जनों अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इनमें कई खिलाडिय़ों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड भी मिल चुका है।

  • संदीप कुमार फिजा
Click