समर्थकों व बुजुर्गों को कराएंगे उज्जैन महाकाल का दर्शन
अयोध्या। अपना दल नेता प्रमोद सिंह ने आगामी 18 जुलाई को अपने 50 वें जन्मदिन पर समर्थकों की जनसेवा की अनोखी पहल शुरू करने की संकल्पना की तैयारियां तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि 50 वे जन्मदिन के अवसर पर 18 जुलाई को गोसाईगंज से सैकड़ों बुजुर्गों को उज्जैन महाकाल की तीर्थ यात्रा करायेगे जिसमें यात्रियों की देखरेख और परवरिश के लिए चिकित्सक और वॉलंटियर मौजूद रहेंगे।
यह यात्रा पूरी तरह से यात्रियों के लिए निशुल्क रहेगी इस यात्रा में भाग लेने के लिए पहले आओ पहले पाओ नीति पर चयन किया जाएगा जिसके लिए राजेश पटेल मोबाइल नंबर 7985 11092, राजमणि यादव 9415166951, हिमांशु गुप्ता 70075 07784, तथा आदर्श पांडे 63060 11015 ,को व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है।
जनसेवा और समाज सेवा की संकल्पना प्रमोद सिंह के बाल्यकाल से लेकर राजनीतिक जीवन काल तक चली आ रही है जिसके तहत उन्होंने ठंड में गरीबों को कंबल वितरण करवाना जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना तथा समाज सेवा की कड़ी में लोगों के सुख दुख में निरंतर भाग लेना प्रमोद सिंह की दिनचर्या से जुड़ा हुआ है।
प्रमोद सिंह द्वारा पूर्व में कई प्रकार की समाज सेवा देश सेवा और जन सेवा करने का लक्ष्य बनाकर कार्य किया जा चुका है जो अपने आप में एक मिसाल है उनके द्वारा तमसा नदी पर साफ सफाई महा अभियान, गोसाईगंज स्वच्छता अभियान, 1000 युवाओं द्वारा रक्तदान ,एक ही दिन में 10000 वृक्षारोपण, का रिकॉर्ड बनाकर कर जनसेवा की बेहतरीन पारी की शुरुआत भी किया जा चुका है।
इसी कड़ी में वे अब सैकड़ों बुजुर्गों को नि:शुल्क उज्जैन महाकाल की तीर्थ यात्रा कराने का पुनीत कार्य अपने जन्मदिन पर करने की संकल्पना को साकार करने की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिसे अपने 50 वे जन्मदिन पर 18 जुलाई को अपना दल नेता प्रमोद सिंह असली जामा पहनायेगे।
- मनोज कुमार तिवारी