छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए अनुदेशकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के प्रांगण में नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को कराटे, सेल्फ, डिफेंस का प्रशिक्षण जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता व प्रशिक्षिका कसक सोनकर के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण बीती 12 फरवरी से दिया जा रहा है। इस विशेष प्रशिक्षण में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से करीब 200 से अधिक खेल अनुदेशक प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें राकेश कुमार गुप्ता द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बदलते युग में छात्राओं के शारीरिक शोषण को रोकने एवं स्वावलंबी बनाने हेतु यह प्रशिक्षण अभी खेल अनुदेशकों को दिया जा रहा है। ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ये अपने विकास क्षेत्रों में जाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे। वहीं खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विजय सिंह का कहना है कि मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा जो सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है हम सभी अनुदेशकों एवं छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। अनुदेशक मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनके द्वारा बताई गई टेक्निक हम बच्चों को बताएंगे जिससे कि बच्चे अपने हित के लिए जागरूक होगे। विजय सिंह ने बताया कि हम को लोगों जिला कराटे संघ द्वारा 1 घंटे का अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आत्मरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं विवेक वर्मा, बृजेश त्रिपाठी सहित प्रशिक्षु अनुदेशक मौजूद रहे।