अब सई के घाट भी होंगे स्वच्छ व निर्मल

65

गँगा समग्र के अथक प्रयास से अब गँगा मां की सहायक नदी सई को भी स्वच्छ एवं संरक्षित किया जाएगा ,
केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने वाली प्रमुख संस्था नमामि गंगे ने सई को भी स्वच्छ व निर्मल बनाने का बीड़ा उठाया है ,।
इसी क्रम में जिला संयोजक गँगा समग्र ,प्रभात मिश्र द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमे उपस्थित सदस्यों ने ,माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गए इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया । आरती प्रमुख श्री राम उजगिर मिश्र ने कहा कि जब तक धार्मिक जागरण नही किया जाएगा तब तक नदियों को प्रदूषण से नही बचाया जा सकता
संपर्क प्रमुख पंकज जी ने बताया कि प्रथम व तृतीय शुक्रवार को मां बेल्हा देवी मंदिर धाम पर आरती का आयोजन किया जाता है , जल निकास प्रमुख राजेश मिश्र ने कहा कि माँ बेल्हा देवी घाट के बगल बड़े नाले गिर रहे हैं जिसे बंद करवाने की आवश्यकता है ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री सौरभ पांडेय ,एवं प्रभा शंकर पांडेय ,सुरेन्द्र पांडेय, बालेश सिंह जी ,राजन जी ने भी अपने विचार ब्यक्त किये । बैठक के बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षारोपण प्रमुख श्री संजीत शुक्ल ,पुरोहित जी , एवं बहुत से श्रद्धालुओं ने मा सई गँगा की आरती श्रद्धालुओं के बीच संपन्न हुई जनपद प्रतापगढ़ में सईं नदी के तट पर मां बेल्हा देवी विराजमान है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click