डलमऊ रायबरेली – राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है घर-घर दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा को भाव बनाए जाने एवं श्री राम की पुनजोत्सव कार्यक्रम को आयोजित किए जाने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा डलमऊ बड़ा मठ अक्षत एवं श्री राम जी का चित्र एवं निवेदन पत्र भेजे गए जिन्हें कस्बे वासियों में वितरित किया जाना है।
मंगलवार को स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के द्वारा अक्षत एवं चित्र का वितरण मोहल्ले व कस्बे वासियों को किया गया श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है जिसके लिए राम मंदिर से अक्षत एवं चित्र भेजे जा रहे हैं जिससे लोग अपने घरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव करते हुए श्री राम की पूजा अर्चना कर श्री राम को घर घर जागने का कार्य करें श्री राम जन्म भूमि समिति के द्वारा बड़ा मठ डलमऊ में अक्षत एवं चित्र प्रेषित किए गए हैं दिव्यानंद जी महाराज के द्वारा मंगलवार को सेरन्दाजपुर सहित अन्य कस्बे में लोगों को अच्छत एवं चित्र का वितरण किया गया है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
अयोध्या से लाये गए अक्षत व राम की फोटो का किया गया वितरण
Click