अवैध मिट्टी खनन की जांच पर पहुंचे एसडीएम

94

खनन की जांच के लिए खनन निरीक्षक को दिएँ निर्देश एसडीएम

खबर चलने के बाद हरकत में आया तहसील प्रशासन

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । मंडी समिति के पीछे कई दिन चले जेसीबी से अवैध खनन के मामले की जांच करने एसडीएम विनय मिश्र पहुंचे हालांकि वह केवल वेयर हाउस होकर ही वापस लौट गए।बरसात से रास्ते पर कीचड़ हो जाने के चलते वहां तक नही पहुंच सके जहां से अवैध खनन किया गया है। बताते चलें कि मंडी समिति लालगंज में वेयर हाउस बन रहा है जहां पर मिट्टी डाली जा रही है। बीते दिन मंडी समिति के पीछे स्थित कोरिहरा गांव में कई जगहों से जेसीबी से मिट्टी खोदकर वहां डाली जा रही थी। जैसे ही समाचार पत्रों में इस बात की खबर छपनी शुरू हुई वेयर हाउस में डाली गई मिट्टी के बड़े बडे ढ़ेर बराबर करा दिए गए। बची खुची कसर बरसात ने पूरी कर दी। दो दिन पहले हुई बरसात से जहां खोदे गए स्थानों पर पानी भर गया वहीं रास्ते पर भी कीचड़ हो गया। जहां मिट्टी डाली गयी थी वह भी पानी गिरने से काफी हद तक दब गयी।जहां से मिट्टी खोदी गई है वहां तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ हो जाने से एसडीएम वहां तक नही पहुंच सके।हालांकि एसडीएम ने मौके से ही खनन निरीक्षक को फोन कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।

Click