अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

61

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण, कारतूस आदि बरामद एवं 04 अभियुक्त गिरफ्तार-(थाना लालगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्दशन में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री रोहित मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.05.2022 को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज के जैनपुर पुल नहर पुलिया से कालाकांकर रोड से जाने वाली नहर पटरी के किनारे खण्डर में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये चार व्यक्तियों को अवैध तमंचो का अवैध रुप से निर्माण व मरम्मत करते हुये गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1 – सलमान उर्फ मो0 इकराम पुत्र स्व. मो0 इब्राहिम निवासी तकिया खानापट्टी थाना लालागंज जनपद प्रतापगढ
2- सरवर अली पुत्र खालिक अली निवासी धारुपुर जलेसरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- अंसार पुत्र शब्बीर निवासी पूरे जीवन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
4- अनुराग मौर्य उर्फ शशांक कुमार पुत्र फुलचन्द्र मौर्य निवासी धनऊ का पुरवा परियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 04 अदद तमंचा 315 बोर,
  2. 02 अदद तमंचा 12 बोर,
  3. अर्द्धनिर्मित 04 अदद तमंचा 315 बोर,
  4. 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
  5. 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर,
  6. 01 अदद मिस कारतूस 2 बोर,
  7. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,
  8. 10250/- रुपये नगद (अवैध शस्त्र बिक्री के)
  9. अवैध शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण,

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तारी अभियुक्तों में पूछताछ में बताया कि हमलोग आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु इन असलहों का निर्माण कर जनपद व आस-पास के जनपदों में बेचा जाता है, हम लोग के पास जो पैसे बरामद हुए वह बेचे गये तंमचों से प्राप्त पैसों में खर्च करने के उपरान्त बैचे पैसे हैं ।

पंजीकृत अभियोग-

1- मु0अ0सं0 343/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज बनाम सलमान उपरोक्त ।
2- मु0अ0सं0 344/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज बनाम सरवर अली उपरोक्त ।
3- मु0अ0सं0 345/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज बनाम अंसार अली उपरोक्त ।
4- मु0अ0सं0 346/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज बनाम अनुराग मौर्य उपरोक्त ।
5- मु0अ0सं0 347/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज बनाम उपरोक्त सभी अभियुक्त ।

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल, उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय, उ0नि0 अनीश कुमार, कां0 प्रेमवीर, कां0 राजकिशोर चौहान, कां0 कुलदीप सिंह व म0कां0 नेहा व म0का0 कोमल श्रीवास्तव थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click