आईजी प्रवीण कुमार ने कोरोना पर पोस्ट की कविता

14

हर कोई Corona से जंग में एक जुट होकर खड़ा है। ऐसे में यूपी पुलिस के अधिकारी अपने अधीनस्थों का उत्साह बढ़ाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी में शामिल हैं मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार। जोकि आने ट्वीटर अकाउंट पर आए दिन प्रेरणादायक कविताएं पोस्ट करते रहते हैं। ताकि Corona वॉरियर्स का हौसला कम ना हो। हाल ही में उन्होंने एक ओर कविता पोस्ट की है, जिसको तकरीबन पांच सौ से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया वहीं, हजारों लोगों ने लाईक किया।

ये थी कविता

दरअसल, इस समय लॉकडाउन की स्थिति में कई लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की मदद को Corona वॉरियर्स पूरे दिन रात तैयार रहते है। बावजूद कई जगह इन्हीं लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। इन्हीं वॉरियर्स के हौसले को बढ़ाने के लिए मेरठ रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने एक कविता लिखी है, जिसमे एक अपील की गई है कि हमें हिम्मत नहीं खोनी है। ये कविता खास कर पुलिसकर्मियों पर होते हमलों को देखते हुए लिखी गई है। इसके बोल कुछ ऐसे हैं,,,

कभी टोंक, कभी इन्दौर तो कभी पटियाला
क्या कभी बदलोगे भी इस मंजर को, मेरे आला!
कोई जहालत का मारा है
कोई मुखालिफत का मारा है
कहीं रोटी की आरज़ू मे,
पूरा श्रमशास्त्र हारा है।
कहीं मिलती है हिमाकत ही,
तो कभी सदाकत सहारा है
हमे हिम्मत नहीं खोना,
हमी से देश हमारा है।

हर कोई बढ़ा रहा उत्साह

इससे पहले भी आईजी अपनी कई कविताएं पोस्ट कर चुके हैं, ताकि कोई हताश ना हो। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी ऐसे समय में लोगों को इस वायरस से बचने की नसीहत दे रहे हैं। इस क्रम में कोई गीत गाकर तो कोई पेंटिंग के जरिए लोगों को इससे बचने का संदेश दे रहे हैं। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार भी अपने अंदाज में लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

Click