आकाशीय बिजली की चपेट में आने 3 बकरियां मरीं, पशुपालिका हुई अचेत

14

कुलपहाड़ (महोबा)। एकाएक मौसम में आए परिवर्तन के बाद आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई है। जबकि बकरी चराने वाली पशुपालिका मौके पर अचेत हो गई। महिला के शरीर का धड काम नहीं कर रहा है।

कुलपहाड से तीन किमी. दूर निकटवर्ती ग्राम भटेवरा खुर्द की पशुपालिका महारानी उम्र 55 वर्ष रोजाना की तरह खेत में बकरियां चराने गई थी। दोपहर में एकाएक मौसम बदलने पर महारानी बकरियां लेकर घर की ओर वापस आ रही थी। रास्ते में महारानी मोबाइल टावर के निकट बकरियों को रोक कर खडी हो गई तभी जोरदार गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पशुपालिका महारानी मौके पर ही अचेत हो गई।

महारानी के पुत्र शिवराम कुशवाहा को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को फोन पर सूचना दी। महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लाया गया। जहां उसके शरीर का धड काम नहीं कर रहा है। घटना की सूचना हल्का के लेखपाल को भी दे दी गई है।

Click