आकाशीय बिजली से आग के शोलों में बदला पहाड़

42

लॉकडाउन की वजह से टला बड़ा हादसा

महोबा। रविवार शाम आये तेज तूफान ने क्षेत्र के कई गांवों में खासा कहर बरपाया वहीं तेज कड़क के साथ पहाड़ में गिरी आकाशीय विद्युत से पहाड़ में तेज ज्वाला के साथ आग की लपटें उठने लगी ।लॉक डाउन शुरू होने के समय से उक्त पहाड़ में बंद चल रहे खनन कार्य से बड़ी जनहानि टल गई।

कबरई थाना क्षेत्र के गंज गांव स्थित चंदला पहाड़ में रविवार शाम 6 बजे के करीब तेज कड़क के साथ भीषण वज्रपात हुआ भारी विस्फोटक आवाज के साथ ही सैकड़ो फ़ीट ऊंचे पहाड़ में आग की तेज लपटे निकलने लगी। अनुमान लगाया जा रहा है की पहाड़ के ऊपर लगे झाड़ झंखाड़ व छोटे सूखे पेड़ो मे आकाशीय विद्युत गिरने से भीषण आग लग गई होगी करीब एक घण्टे तेज लपटें निकलने के बाद आग शांत हो गई इस बीच पास स्थित क्रशर के कर्मियों ने उक्त अद्भुत दृश्य का वीडियो भी बना लिया।इसके अतिरिक्त तेज हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में अधिक कहर बरपाया धरौंन, सिरसी, सुरहा, महेवा, परसहा, लिलवाही सहित एक दर्जन गांवों में कच्चे घरो के छप्परों व खेत स्थित छप्परों को नुकसान पहुँचा ।

Click