आखिर कहा खेत के बजाए सड़क पर लोग करने लगे धान की रोपाई

26

स्पा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान रोपाई कर किया विरोध

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ से ऊंचाहार राजमार्ग की खराब दुर्दशा के चलते राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है जगह-जगह पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे एवं उसमें भरा हुआ पानी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है मुख्य मार्ग होने के चलते प्रतिदिन तहसील थाना ब्लॉक मुख्यालय सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं का भी आवागमन रहता है प्रतिदिन इस मार्ग से लाखों की संख्या में लोग गुजरते हैं लेकिन सड़क की दुर्दशा से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है सड़क की खराब दुर्दशा को लेकर कस्बे के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी सड़क की मरम्मत कराए जाने की कई बार मांग की लेकिन विभाग के द्वारा इस सड़क की हालत को नजर अंदाज किया जा रहा है ।

डलमऊ से ऊंचाहार मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है रविवार को सपा जिला अध्यक्ष जेपी यादव, आलोक यादव विक्की प्रदेश सचिव युवजन सभा, वीरेंद्र किसान, नीरज यादव पूर्व जिला सचिव युवजन सभा, अनुपम यादव बाबूराम गुप्ता, दीपक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे में धान की रोपाई कर दी और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जहर की है आलोक यादव विक्की ने कहा कि सड़क की खराब दुर्दशा को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग से मरम्मत कराए जाने की मांग की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है प्रतिदिन इसी मार्ग से तहसील थाना ब्लॉक एवं पढ़ने वाले हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों का आना-जाना रहता है लेकिन सड़क पर बने हुए गढ्डो की वजह से आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं स्कूली बच्चे आए दिन परेशान होते हैं लोगों का कहना है कि सड़क पर बने हुए गड्ढे की वजह से सड़क चलने लायक नहीं बची है इसलिए इसमें धान की रोपाई की गई है।

लोक निर्माण विभाग ने गढडो में डाली गिट्टी

सड़क की खराब दुर्दशा को लेकर रविवार को सुबह सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीण लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए धान की रोपाई कराए जाने की सूचना मिलते ही लोग निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रोपाई किए गए स्थान पर बने हुए गड्ढे में गिट्टी डालकर उसे मरम्मत का कार्य किया गया हालांकि सड़क डलमऊ से गदागंज तक बढ़ाहल स्थिति में है लेकिन लोग निर्माण विभाग ने पेट्रोल पंप मुराई बाग के निकट बने हुए गढ्डो में गिट्टी डालकर मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click