रिपोर्ट – दीपक ‘राही’
क्रासर – शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को पुलिस ने कसी कमर
रायबरेली – पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रत्याशियो के साथ बैठक करके आचार संहिता का पालन किये जाने की अपील की गई । भदोखर थाना क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुए सीओ सदर महिपाल पाठक ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अराजकतत्वों की खैर नही है । किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ किये जाने की छूट नही दे जाएगी । प्रधान पद के प्रत्याशियों के लिए चार पहिया वाहन से चलने की अनुमति नही है यदि उसका खुद का वाहन है तो मात्र एक ही गाड़ी से अनुमति लेकर शालीनता से प्रचार कर सकता है । सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 5-5 लोगों की टोली बनाकर प्रचार कर सकते हैं । यदि कहीं भी दर्जन भर से अधिक के समूह दिखे तो आचार संहिता उल्लंघन के साथ ही कोविड-19 के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने सभी प्रत्याशियों से शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराये जाने में सहयोग किये जाने की अपील करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने की बात कही । इस मौके पर उपनिरीक्षक फरीद खान, सुरेश सिंह, राजेश यादव, मालिकराम, चालक वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल नागेंद्र चौरसिया, रामनरेश, प्रधान मनोज यादव, लालू यादव, बहादुर यादव, आनन्द सिंह, तेजभान आदि लोग मौजूद रहे ।