ऑनलाइन मंगाए माॅस्क, निकलीं पैंटी

23

कुलपहाड ( महोबा ) । आनलाइन खरीदारी कई बार हास्य का विषय बन जाती है। ऐसा ही वाकया नगर में सरकारी दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ घटा। कोरोना से बचाव के लिए ब्रांडेड कंपनी के माॅस्क के लिए आनलाइन आर्डर लगाने के बाद जब पार्सल खोलकर देखा तो मास्क की जगह महिलाओं के अंतर्वस्त्र निकले।

नगर पंचायत कार्यालय की कोरोना काल में भूमिका बढ गई है। कर्मचारियों को कंटैनमेंट जोन व कोरोना पाजिटिव क्षेत्रों को सेनेटाइज करने जाना पडता है। ऐसे में कार्यालय के एक कर्मी ने कोरोना से बचाव के लिए आनलाइन ई कामर्स साइट मिंत्रा से वेन ह्यूजेज कंपनी के चार मास्क का आर्डर लगाया था ताकि सभी कर्मचारी आपस में एक एक बांट लें। दोपहर में कंपनी का डिलिवरी ब्बाय जब पार्सल का पैकेट लेकर दफ्तर पहुंचा तो सभी कर्मियों की मौजूदगी में पार्सल पैकेट खोला गया ताकि सभी लोग अपने मनपसंद रंग का मास्क चुन लें। लेकिन पार्सल खोलते ही सभी कर्मचारियों के होश उड गए। क्योंकि पार्सल से माॅस्क की जगह महिलाओं के अंतर्वस्त्र निकले। जिन्हें देखकर सभी कर्मी मुंह में हाथ रखकर भाग खडे हुए।
पीडित उपभोक्ता ने कंपनी में आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मास्क की जगह महिलाओं के अंतर्वस्त्र निकलने को लेकर दफ्तर में हंसी ठहाकों का दौर जारी है।

Click