आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने जिले का नाम किया रोशन

42

महोबा जनपद की तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के जैतपुर गांव के बेटे ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित होकर महोबा जनपद का नाम रोशन किया है। धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने इसके पहले दो बार uppsc एवं एक बार mppsc से लिखित परीक्षा पास की , लेकिन इंटरव्यू में असफल होने के बाद, जुनून कायम रहा, और कड़ी मेहनत व लगन के चलते इस बार सफलता प्राप्त कर, क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

इस बार परीक्षा मे 341 वीं रैंक से सफलता हासिल की है। धीरेन्द्र ने इंटरमीडिएट जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ से बी ए एम एस की डिग्री शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल से शिक्षा ग्रहण की है। इस सफलता पर माता-पिता और परिवार एवं गाव के लोगों ने धीरेन्द्र को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में भी खुशी है। लोगों ने सोशल मीडिया, फोन आदि माध्यमों से बधाई दी। धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी के चयन से परिवार, गांव एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी के पिता एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान हरिमोहन द्विवेदी पहले प्रयास में मिली इस बड़ी कामयाबी के पीछे बड़े, बुजुर्गों ,पूर्वजों व बेटे की मेहनत को श्रेय देते हैं।

धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता, गुरुजनों और परिवारजनों के सहयोग, मार्गदर्शन, आशीर्वाद और उत्साहवर्धन से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ संकल्प के साथ मंजिल प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click