O फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा कृष्ण की झलकियों
O नृत्यों ने मोहा सबका मन
कुलपहाड़ , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व अलग ही अंदाज में मनाया। प्ले ग्रुप व नर्सरी के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा व कृष्ण की झलकियों एवं केजी से कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने अपने नृत्यों व रासलीला से सबका मन मोह लिया।
कक्षा एक के विद्यार्थी गर्वित अग्रवाल के राधे राधे गीत पर नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसके बाद केजी के विद्यार्थियों अयांशी , हेबा , रितिका , सुधा , हिमांशी , अनुष्का , निर्मित , अंकिता , खुशबू , अमायरा व देवांशी ने छोटी सी किशोरी गीत एवं अनायरा , अक्षिता, मिष्टी , नम्रता, दीक्षा, कृतिका व माही ने राधा ढूंढ रही गाने पर समूह नृत्य पेश किया।
कक्षा 2 के विद्यार्थी मयंक , शिवाकांत पाल व आदित्य ओम ने भाव गीत एवं सुहानी , अनाया , वेदिका , परी व वैष्णवी तिवारी ने सपने में सखी गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 3 के विद्यार्थी मान्यता, हर्षिता , नव्या, ग्रतिका, काव्या, मन्नत , आलिया, वर्तिका, सुमित, विकास , हितेश, मान साहू व प्रार्थना डेविड ने श्रीनाथ नारायण वासुदेवा गीत पर शानदार नृत्य पेश किया।
कक्षा 4 के विद्यार्थियों नित्या व अनाया ने जहां जहां राधा , वारिस व हार्दिक ने नंद के आनंद गीतों पर नृत्य किया।इसी कक्षा के अलकाफ, रुद्र प्रताप , शिवांश, अनन्या, अनुष्का , योगेंद्र , शुभ, अयांश व वैष्णवी ने गो गो गोविंदा एवं आन्या, पायल , नीति, साक्षी, तन्वी, गौरी, पायल, दर्शिका व लाइबा फैज ने राधा नाचेगी पर समूह नृत्य किया। माही, विधि व पूर्वी ने यशोमती मैया गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा 5 की छात्राओं अनन्या , राजबी व तनुष्का ने अपनी प्रस्तुति देकर विशेष छाप छोड़ी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपनी काव्य कला व गायन कला से विद्यार्थियों को खूब रिझाया। शिक्षिका नजमा एवं शबीना मैम ने अपनी कविता व अपने गीत प्रस्तुत किए। शिक्षक हरिश्चंद्र आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आरबीपीएस के आँगन में उतरे राधा व कृष्ण
Click