आयुष तिवारी बने लूडो किंग , इमोजी एक्सप्रेशन देकर बच्चों ने दिखाई अभिनय प्रतिभा
रिपोर्ट – राजेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के वर्चुअल समर कैम्प में अब सीनियर स्टूडेंट की भी इंट्री हो गई है . आनलाइन लू़डो किंग में इंटर के छात्र आयुष तिवारी ने बाजी मारी . जबकि जूनियर वर्ग के छात्रों ने इमोजी फेस एक्सप्रेशन देकर जमकर वाहवाही लूटी .
सीनियर स्टूडेंट्स की आनलाइन लूडो किंग में फाईनल राउंड में 6 छात्रों तौहीद उमर बख्श , सुभाष यादव , आयुष तिवारी , वेदिका , अवनि व हिमांशु के बीच मुकाबला हुआ . डेढ घंटे तक चले फाईनल मुकाबले में आयुष तिवारी ने बाजी मारी .
जूनियर वर्ग के स्टूडेंटस के लिए इमोजी फेस एक्सप्रेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई . जिसमें नित्या गोयल , निष्ठा सिंह , सानिया फीरोज , नैनसी , ओजस्वी , महक , अलीखान , अतीका मंसूरी , हिमालवी शक्ति , राजेश , अंकित यादव , प्रिया , चाहत , खुशी , श्रद्धा , रिया , सैफी , अंशुमन , कार्तिक व अंश अग्रवाल के प्रयास सराहनीय रहे . बच्चों ने इमोजी के मनोभावों को अपने चेहरे से साकार कर अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया . बच्चों की अदाकारी को देख देख कर अभिभावक भी चकित थे .
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने बच्चों से प्रतियोगिताओं में बढ चढकर हिस्सेदारी करने को कहा .