आराजीलाईन में लखपति महिला कार्यक्रम के तहत प्रदेश का पहला अधिवेशन

20
गाँव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ बनेंगी लखपति – डॉ. महेंद्र सिंह पटेल

वाराणसी। राजातालाब, आराजीलाईन ब्लाक परिसर में मंगलवार को लखपति महिला कार्यक्रम के तहत प्रदेश का पहला अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें आजीविका गतिविधियों से आय अर्जित कर लखपति बनने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया विकासखंड स्तरीय कार्यशाला में विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उक्त कार्यशाला में स्वत: रोज़गार उपायुक्त दीलिप कुमार सोनकर, खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, डीएमएम प्रदीप केसरवानी, रमेश कुमार राव, ट्रांसफार्म रूरल इंडिया के निदेशक गौरव मिश्रा, जिला प्रबंधक अजय कुमार कुशवाहा के द्वारा लखपति महिला कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

उन्होंने समझाया कि किस प्रकार से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सभी विभागों की योजनाओ का लाभ लेकर अपनी आजीविका को सतत् कर सकती हैं एवं आजीविका में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं जिसमें उपस्थित सभी विभागों ने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूवक जानकारी देकर महिलाओं को कैसे इन योजनाओं से जुड़कर आजीविका गतिविधियों से आय अर्जित कर लखपति बनाया जा सकता है।

इस पर विस्तार से चर्चा की गई एवं उपस्थित समूह को विभागों से उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से योजना से संबंधित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी ली गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश का यह पहला अधिवेशन है और हमारा ब्लाक इस कार्यक्रम द्वारा माडल ब्लाक बनेगा और गाँव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ आने वाले दिनों में ज़रूर बनेंगी लखपति।

इस मौक़े पर मिर्जा वेग, श्वेता कुमारी, रीना सिंह, शिवकुमार चौहान, मोफिद आलम, राजेंद्र यादव, अर्चना, अनिता, सोनल, रिशा, ममता, काजल, कीर्ति, शशीकला, सीमा, विद्या, प्रमिला, प्रवीन सहित सीएलएफ, ईसी, समूह सखी, आजीविका सखी, सीएफओ आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिथियों द्वारा समूहों को सम्मानित किया गया।

राजकुमार गुप्ता

Click