लालगंज रायबरेली:आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के प्रशांति परिसर में स्थिति अलकनन्दा स्विमिंग पूल का शुभारम्भ वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में आरेडिका खेल-कूद शाखा के सहयोग से किया गया आरेडिका के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एस.एस.कलसी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए रेलकर्मी के बच्चों को साथ लेकर फीता काट कर स्विमिंग पूल का शुभारम्भ किया।श्री कलसी ने अपने संबोधन में कहा कि, इसके प्रारम्भ होने से गर्मियों के मौसम में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को जलक्रीडा और प्राकृतिक व्यायाम का अवसर अपने आवासीय परिसर में ही उपलब्ध हो जाएगा, इसके लिए किसी बडे़ शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इससे कर्मचारियों के समय,साधन और धन तीनों की बचत होगी ।
स्विमिंग पूल के शुभारंभ के अवसर पर आरेडिका के खेल-कूद शाखा के द्वारा तैराकी की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, इस तैराकी प्रतियोगिता में निर्भय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आरेडिका महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एस.एस.कलसी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और बेहतर प्रदर्षन करने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर आरेडिका के खेल-कूद संघ के जनरल सेक्रेटरी एस.एस.कैरो सहित आरेडिका के उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
आरेडिका में हुआ स्विमिंग पूल का भव्य शुभारम्भ
Click