थम नहीं रहे साइबर ठगी के मामले
कुलपहाड़, महोबा। साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीएम आवास योजना के आवंटन के लिए आए फोन पर जानकारी देना एक लाभार्थी को तब भारी पड गया जब उसके खाते से ढाई हजार निकाले जाने का मैसेज आया।
साइबर क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ठग नई-नई तरकीब आजमा कर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुलपहाड़ निवासी कुलदीप पटेरिया के साथ पेश आया आया। साइबर ठगों ने उसके खाते से ढाई हजार रुपए निकाल लिए। कुलपहाड़ निवासी कुलदीप कुलदीप पटेरिया ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास के लिए आवेदन किया था।
बुधवार को उनके पास फोन आया कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन से संबंधित जानकारी उनसे ली जा रही है जिस पर उन्होंने नाम पता बगैरह बता दिए बाद में फोन पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से ढाई हजार रुपए निकल गए हैं।
गनीमत यह रही कि उक्त खाते में मात्र ₹2650 रुपए ही जमा थे। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा बैंक शाखा एवं कुलपहाड़ थाने में की गई है।
- राकेश कुमार अग्रवाल