इंटर कालेज के 8 शिक्षक निकले कोरोना पाजिटिव

11

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल


सोमवार तक के लिए कालेज को किया गया बंद


कुलपहाड़ ( महोबा )
नगर के जनतंत्र इण्टर कालेज में 8 शिक्षकों समेत 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है . अर्ध वार्षिक परीक्षाओं को रोक कर सोमवार तक के लिए कालेज को बन्द कर दिया गया है .
नगर के जनतंत्र इण्टर कालेज में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षायें चल रहीं हैं . 9 व 11 के छात्रों की अर्ध वार्षिक परीक्षायें चल रही हैं . परीक्षा प्रभारी कई दिनों से सर्दी , खांसी , जुकाम से पीडित थे . जांच के बाद वे कोरोना पाजिटिव पाए गए . तबियत बिगडने पर उन्हें कानपुर के एक हास्पिटल में एडमिट कराया गया . एक शिक्षक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सामु. स्वा. केन्द्र को दी . गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालेज के समस्त स्टाफ की कोरोना जांच की . जिसमें एक चपरासी एवं 6 शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई . कालेज के एक साथ 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इस सम्बन्ध में कालेज के प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार सोमवार तक के लिए कालेज को बन्द कर दिया गया है।

Click