– धर्मनगरी में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख ने किया उपभोक्ता सुविधा का शुभारंभ
– बांदा व चित्रकूट जिले के स्थानीय वितरक रहे मौजूद
रिपोर्ट – संदीप रिछारिया
धर्मक्षेत्र। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उत्तरप्रदेश राज्य कार्यालय के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने मंगलवार को धर्मनगरी स्थित होटल श्री जी भवन में 14 किलो सिलंेडर के साथ पांच किलो सिलेंडर सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी कंपनी की एक और ग्राहक केंद्रित योजना है। इससे इंडेन उपभोक्ता मिश्रित डीबीसी कनेक्शन चुनने की सुविधायें पा सकेंगे। इससे इंडेन कंपनी एलपीजी के उपयोग को निर्बाध व सस्ती और सभी के लिए सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रही है।
डॉ भटृटाचार्य ने कहा कि ग्राहक अब मिश्रित सिलेंडर कॉम्बिनेशन के साथ नए डबल सिलेंडर कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं यानी मौजूदा 14 किलो सिंगल बॉटल ग्राहक अब अतिरिक्त सिलेंडर के रूप में 5 किलो सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं और अपने कनेक्शन को डबल बॉटल कनेक्शन बना सकते हैं। मौजूदा सिंगल बॉटल ग्राहक को डबल बॉटल कनेक्शन बनाने हेतु अतिरिक्त सिलेंडर के रूप में 14 किलो सिलेंडर डीबीसी का निर्धारित शुल्क 1450 रूपया है जबकि 5 किलो सिलेंडर डीबीसी का शुल्क 800 रूपया. रहेगा। 5 किलो सिलिंडर की रिफिल का मूल्य भी कम है। कर्वी में 14 किलो सिलेंडर रिफिल का मूल्य 905 है जबकि 5 किलो सिलेंडर रिफिल का मूल्य 335् है। ये सुविधा केवल आईओसी के इंडेन ग्राहकों के पास उपलब्ध है। ग्राहक मोबाइल ऐप या वेबसाइट और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के माध्यम से डीबीसी एप्लीकेशन आवेदन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान 5 ग्राहकों को 5 किलो डीबीसी कनेक्शन दिया गया। इस दौरान इंडियन आयल के महाप्रबंधक अरुण प्रसाद प्रयागराज मंडल एलपीजी.सेल्स प्रमुख अबिकार पाल, डीजीएम पेट्रोल, तनय, डीजीएम कन्ज्यूमर सेल्सविमल कुमार सीनियर मैनेजर एलपीजी सर्वग्य श्रीवास्तव, सहायक मैनेजर एलपीजी आशीष मौर्य,हिमांशु द्विवेदी, फील्ड आफीसर, अनुभव बांदा की आराधना इंडेन गैस सर्विस के रामेंद्र शर्मा, चित्रकूट गैस सर्विस के रामबहोरी, रवि अतरौलिया, बसंती गैस सर्विस के पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, संगम लाल, गरिमा गैस बबेरू जमुना प्रसाद गुप्ता, अन्य डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे।